गुरुग्राम जेल से दिल्ली उपचार के लिए भेजे गए दो दोषियों की फरारी में छह गिरफ्तार

दिल्ली से वापस आते समय एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे आरोपी

  • दोषियों की गिरफ्तारी में जुटी कई टीमें

गुरुग्राम। पुलिस सुरक्षा से फरार हुए दो दोषियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को दिल्ली के अस्पताल में जांच कराने के बाद उन्हें वापसी में एक गेस्ट हाउस में सुरक्षाकर्मी लेकर गए। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी यह घटना सवालिया निशान लगाती है। हालांकि तीनों सुरक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि सोमवार को एस्कोर्ट गार्द गुरुग्राम पुलिस की टीम जिला जेल भोंडसी में बंद दो दोषियों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल व एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था। दोषी अभिजीत निवासी गीता वाटिका रोड गोरखपुर यूपी तथा राकेश निवासी बल्लभगढ़ को एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के लिए जे जाया जा रहा था। उनके साथ गार्द में मुख्य सिपाही नीशू, मुख्य सिपाही अनिल कुमार तथा सिपाही नवीन को नियुक्त किया गया था। दोनों दोषियों को एलएनजेपी अस्पताल में चेकअप के बाद एक प्राइवेट गाड़ी में बिठाकर वापस भोंडसी जेल लाया जा रहा था। गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित एक गेस्ट हाउस में वे रुक गए। दोनों दोषियों ने गार्द में तैनात कर्मचारियों को अपनी बातों में उलझा लिया और वहां से फरार हो गए। इस मामले में थाना सदर में केस दर्ज किया गया। Arrested

फरार हुए दोषी अभिजीत महिला थाना पश्चिम में दर्ज केस में जेल में बंद था, जबकि दोषी राकेश फर्रूखनगर थाना में दर्ज केस में जेल में बंद था। इसके अलावा राकेश के खिलाफ मारपीट, छीना-झपटी, लूट, हथियार के बल पर लूट व चोरी के चार अन्य मामले दर्ज हैं। मंगलवार को थाना सदर गुरुग्राम की टीम ने दोषियों के पुलिस हिरासत से भगाने में मदद करने वाले अरविन्द उर्फ अनूप निवासी गांव झाड़सा व अजय जाखड़ निवासी नाहरपुर रूपा व गेस्ट हाउस संचालक नितिन भारद्वाज निवासी चकरपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। Arrested

पूछताछ में पता चला है कि अरविन्द उर्फ अनूप व अजय जाखड़ स्कूटी पर सवार होकर आए और होटल में दोषियों के कमरे में स्कूटी की चाबी रखकर चले गए। मौका पाकर दोनों दोषी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। थाना की अतिरिक्त क्राइम यूनिटों की कई टीमें फरार दोषियों को पकड़ने में लगाई गई हैं। अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही एस्कोर्ट गार्द में नियुक्त तीनों पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही पर मुख्य सिपाही नीशू, मुख्य सिपाही अनिल कुमार व सिपाही नवीन को गिरफ्तार किया गया। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।