फिर संसदीय दल की नेता चुनी गई सोनिया गांधी

Himachal Result

बैठक: करारी हार के बाद राहुल बोले-52 सांसद इंच-इंच की लड़ाई लड़ेंगे

  • 12 करोड़ वोटरों को कहा शुक्रिया

  • सोनिया को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर राहुल ने दी बधाई

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गई। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों की संसद भवन में हुई बैठक में श्रीमती गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया। श्रीमती गांधी सोलहवीं लोकसभा में भी संसदीय दल की नेता थी। उन्होंने कहा श्रीमती गांधी ने देश के सवा बारह करोड़ मतदाताओं द्वारा कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए उन्हें आभर जताया।

इस दौरान सोनिया गांधी ने 12 करोड़ वोटरों का आभार व्यक्त किया है। शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोटरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस सदस्यों को यह याद रखना है कि हम सब संविधान के लिए लड़ रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी के लिए लड़ रहे हैं। इससे आगे राहुल ने कहा कि हमें मजबूत और आक्रामक रहना होगा। लोकसभा चुनाव में बेहद कम सीट जीतने के बावजूद राहुल ने ताकतवर होने का अहसास कराया और कहा कि हम 52 सांसद हैं और मैं गारंटी देता हूं कि ए 52 ही बीजेपी से इंच- इंच लड़ने के लिए काफी हैं।

  • कांग्रेस को नहीं मिलेगी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

दरअसल, कांग्रेस को इस चुनाव में कुल 52 सीटें हासिल हुई हैं, जिस वजह से सदन में उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर नहीं मिलेगी। 16वीं लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में कांग्रेस के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य सचेतक थे। इस बार दोनों चुनाव हार गए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।