प्रदेश सरकार कर रही है बच्चों के शिक्षा के साथ खिलवाड़ : खेडा

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। शिक्षा विभाग द्वारा 134 ए के तहत दाखिले की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।अब विद्यार्थी अलाट किए गए स्कूलों में 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।वही बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के शहरीअध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी प्रितपाल खेड़ा ने कहा कि मौजूदा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

भारत में शिक्षा का अधिकार सभी को दिया है लेकिन मौजूदा सरकार बच्चों से यह हक छीन रही है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द स्कूल वालों से बात कर समाधान करें और बच्चों को दाखिला दिलवाए। खेड़ा ने कहा कि सरकार और निजी स्कूल संचालकों के बीच की लड़ाई में बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकार द्वारा निजी स्कूल संचालकों को काफी सालों से फीस की राशि नहीं दी गई है तो इसमें बच्चों का कोई दोष नहीं है। स्कूल संचालकों को चाहिए कि वह सरकार के सामने अपनी बात रखें लेकिन बच्चों को दाखिले के लिए परेशान न किया जाए। अगर सरकार स्कूल संचालकों की फीस जारी कर दे तो बच्चो को शिक्षा मिल सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।