छात्रा सागरिका यूजीसी नेट में बनीं राष्ट्रीय टॉपर

  • साइकोलॉजी विषय में नेट परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान
  • रोहतक की रहने वाली है सागरिका फोगाट

सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय की छात्रा सागरिका फोगाट ने यूजीसी नेट/जेआरएफ की परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। सागरिका फोगाट पुत्र देवेंद्र सिंह फोगाट रोहतक की रहने वाली हैं। यूजीसी की तरफ से आयोजित यूजीसी-नेट की परीक्षा में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की साइकोलॉजी विभाग की छात्रा सागरिका फोगाट ने पहला स्थान प्राप्त कर ना केवल सफलता का एक नया कीर्तिमान रच दिया, बल्कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। गुरुग्राम विवि के प्रवक्ता के मुताबिक नवंबर महीने में आएं परीक्षा परिणाम के अनुसार सागरिका ने यूजीसी नेट की परीक्षा 100 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। इतना ही नहीं, छात्रा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी चयनित हुई है। सागरिका की इस दोहरी सफलता से परिवार, विश्वविद्यालय में भी खुशी की लहर है। सागरिका ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने कठिन परिश्रम के साथ ही कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद सागरिका ने जेआरएफ याअसिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब के लिए क्वालीफाई कर अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ा दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।