हमसे जुड़े

Follow us

19.7 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More

    Protest is Over: निलंबित गिरदावर और पटवारी बहाल, लौटे काम पर

    Hanumangarh News
    Kanungo-Patwari on Strike: भू-अभिलेख निरीक्षक और राजस्व पटवारी को निलंबित करने का विरोध

    Protest is Over: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भू-अभिलेख निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा व राजस्व पटवारी सतपाल बिस्सु को निलंबित करने के विरोध में 27 मई से कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन कर रहे जिले भर के गिरदावर और पटवारी गुरुवार को चौथे दिन काम पर लौट आए। राजस्थान कानूनगो संघ और राजस्थान पटवार संघ के पदाधिकारियों के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना की हुई वार्ता में निलंबित किए गए भू-अभिलेख निरीक्षक व राजस्व पटवारी को बहाल कर तहसील में ही नियुक्ति देने के बिंदु पर सहमति बनने के बाद गिरदावर और पटवारियों ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। वार्ता में राजस्थान कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी, राजस्थान पटवार संघ जिलाध्यक्ष विनोद बिजारणिया, पटवार संघ जिला महामंत्री मुकेश सहारण, मंत्री अमरसिंह, रावतसर से विजय तरड़, सतपाल बिस्सु मौजूद रहे। Hanumangarh News

    राजस्थान पटवार संघ जिला महामंत्री मुकेश सहारण ने कर्मचारियों से अपील की कि अगर भविष्य में भी कोई कर्मचारी प्रताडि़त होता है तो संघ पदाधिकारियों को अवगत करवाएं ताकि समय रहते उनकी समस्या का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि पटवारियों को कहा गया है कि वे संवेदनशीलता दिखाते हुए किसानों के जरूरी कार्य प्राथमिकता से करें। गौरतलब है कि दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में जिला मुख्यालय पर गिरदावर और पटवारी 27 मई से कार्य बहिष्कार कर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठे थे। कानूनगो और पटवारियों की हड़ताल के कारण सीमाज्ञान का कार्य प्रभावित हो रहा था। हड़ताल से शुक्रवार से चुनाव का कार्य भी प्रभावित होने की संभावना थी। Hanumangarh News

    RBSE 5th, 8th Result 2024 Live : 5वीं, 8वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here