पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी में झुग्गी-झोंपड़ियों में बांटी मिठाई

Welfare Work

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सेवादार बहनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के उत्तर प्रदेश स्थित बरनावा आश्रम में पहुंचने एवं फादर्स डे के अवसर पर रविवार को झुग्गी-झोंपड़ियों में पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों एवं उनके माता-पिता को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सेवादार बहनों ने फादर्स डे के अवसर पर खास तरीके से इस दिन को बनाने के लिए सोचा

और प्लान बनाया कि जरूरतमंदों की झोंपड़ियों में जाकर बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ फादर्स डे मनायेंगे और बच्चों सहित उनके माता-पिताओं को भी लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवायेंगे। सेवादार बहनों ने कोटा में अग्निशमन केन्द्र के पास बनी झोंपड़ियों में सुबह-सुबह पहुंचकर उन सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी तथा पूज्य गुरूजी के आने की खुशी में लड्डू खिलाये। इस खुशी के मौके पर सेवादार बहिन स्वाति इन्सां, रेणु इन्सां, राममूर्ति इन्सां, वीरबाला इन्सां आदि ने झुग्गी-झोंपड़ियों में पहुंचकर जरूरतमंदों के साथ पितृ दिवस की खुशियां बांटी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।