12वीं आईटी व्यावसायिक कोर्स उत्तीर्ण विद्यार्थियों की एचसीएल कंपनी करेगी काउंसलिंग

HCL company

राज्य की 34 सब डिविजन पर आईटी संबंधित 753 स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे भाग

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। प्रदेश का शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। नौंवी से बारहवीं कक्षा के बच्चों को वोकेशनल कोर्स के जरिये रोजगार में आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। अब हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने छात्रों के रोजगार की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत वोकेशनल में आईटी कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए उपमंडल स्तर पर विशेष काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है। जोकि 25 अक्तूबर तक जारी रहेंगे। मंगलवार को यह कैंप गुरुग्राम, सोनीपत व जींद उपमंडल स्तर पर लगाए गए। इन कैंपों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 753 आईटी कोर्स से संबंधित स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इन कैंपों में दिल्ली, पानीपत और अंबाला व हिसार की टीमें विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेगी। काउंसलिंग कैंप के आयोजन को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी कर काउंसलिंग कैंप के आयोजन के बारे में उचित दिशा-निर्देश जारी किए है।

किस दिन किस उपमंडल में लगेंगे कैंप

           तिथि                 उपमंडल का नाम

         6 अक्तूबर           सोहना, गनौर व नरवाना
8 अक्तूबर           फरीदाबाद,पानीपत व रोहतक
11 अक्तूबर         बल्लभगढ़, समालखा व भिवानी
12 अक्तूबर         पलवल, करनाल व लौहारू
13 अक्तूबर         नूंह, कैथल व हिसार
18 अक्तूबर         रेवाड़ी, शाहाबाद व हांसी
21 अक्तूबर         झज्जर, थानेसर व फतेहाबाद
22 अक्तूबर         महेन्द्रगढ़, अंबाला व रतिया
23 अक्तूबर         चरखीदादरी, अंबाला कैंट व सरसा
25 अक्तूबर         यमुनानगर व डबवाली
26 अक्तूबर         पंचकूला
27 अक्तूबर         कालका

काउंसलिंग में भाग लेने की यह होगी शर्त

समग्र शिक्षा अभियान के सहायक जिला परियोजना समन्वयक नरेन्द्र सिंह शम्मी ने कहा कि नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फे्रमवर्क योजना के तहत होने वाली काउंसलिंग में एचसीएल कंपनी की तीन टीमें उपमंडल स्तर पर भाग लेगी। जिसमें दिल्ली, पानीपत और अंबाला व हिसार से एचसीएल कंपनी के आईटी एक्सपर्ट भाग लेंगे। काउंसलिंग में उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। जो 12वीं आईटी व्यावसायिक कोर्स से पास आउट है। इस कक्षा में उनके पास गणित व व्यावसायिक गणित विषय होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त 2021 में पास आउट विद्यार्थी के कुल अंक 60 प्रतिशत व गणित में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। जबकि 2020 में पास आउट विद्यार्थी के लिए कुल व गणित विषय में 60-60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। इन शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी ही काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है।

‘‘हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद बच्चों को एनएसक्यूएफ के माध्यम से व्यावसायिक कोर्स करवाकर रोजगार उपलबध करवाने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। अब 12वीं आईटी व्यावसायिक कोर्स से पास आउट विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उपमंडल स्तर पर विशेष काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

बूटाराम, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सरसा।

‘‘एनएसक्यूएफ के तहत आईटी में व्यावसायिक कोर्स पास आउट व वर्तमान में कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए उपमंडल स्तर पर एचसीएल कंपनी के सहयोग से विशेष काउसलिंग कैंप लगाए जा रहे है। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। सरसा में 23 और डबवाली उपमंडल में 25 अक्तूबर को कैंप लगाए जाएंगे।

ईशान मोहम्मद, स्टेट कोऑर्डिनेटर एनएसक्यूएफ पंचकूला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।