राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कल होगा शपथग्रहण समारोह

Jaipur News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर। पंजाब के बाद अब कांग्रेस राजस्थान में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। शनिवार सायं को जयपुर में हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों ने सूबे के मुख्यमंत्री सीएम गहलोत को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। अब कल यानी रविवार को पार्टी के सभी नेता और विधायक 2 बजे मौजूद रहेंगे और सायं 4 बजे नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह होगा।

इससे पहले तीन मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा

राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार एवं पुर्नगठन की अटकले एक बार फिर से तेज हो गयी है। चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं शिक्षा राज्यमंत्री गोविदसिंह डोटासरा ने अपने पदों से इस्तीफा पार्टी आलाकमान को भेज दिया है। डा शर्मा को गुजरात का प्रभारी तथा हरीश चौधरी पंजाब का प्रभारी बनाया जा चुका है तथा गोविंदसिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेश का पद भी संभाले हुए है। इन मंत्रियों का इस्तिफा एक व्यक्ति एक पद के सिद्वांत के आधार पर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हाल ही में मंत्रिमंडल विस्तार का संकेत दे चुके है। राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन के आज जयपुर आने मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले और तेज हो गयी हालांकि माकन कांग्रेस की ओर से आयोजित किसान विजय दिवस कायक्रम में शामिल होने आये बताये है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।