शिक्षक बोले, बंद हो ‘डिजायर सिस्टम’

Hanumangarh News
अंग्रेजो भारत छोड़ो अभियान आंदोलन दिवस की पूर्व संध्या पर विरोध-प्रदर्शन

अंग्रेजो भारत छोड़ो अभियान आंदोलन दिवस की पूर्व संध्या पर विरोध-प्रदर्शन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण अविलम्ब करने सहित 18 सूत्री मांगपत्र पर कार्यवाही न होने पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील (Rajasthan Teachers Union Progressive) ने सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में मंगलवार को संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

संघ के जिला मंत्री ओमप्रकाश नांदेवाल ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर लगातार संघर्षरत है। आज संघर्ष के दूसरे चरण में अंग्रेजो भारत छोड़ो अभियान आंदोलन दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान के प्रत्येक जिले में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की जिला शाखा की ओर से जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर सरकार का ध्यान मांगों की तरफ आकृष्ट किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि अतिशीघ्र राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशध्यक्ष एवं मुख्य महामंत्री से संवाद कर संगठन के आग्रह को स्वीकार किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो संगठन को आंदोलन का मार्ग चुनना पड़ेगा। Hanumangarh News

ज्ञापन में शिक्षा विभाग के सभी पदों की स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने, डिजायर सिस्टम को बंद करने, वर्ष 2007-2008 में नियुक्त शिक्षक एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति एवं 2013 के संशोधित वेतनमान की विसंगति को दूर करने, प्रबोधकों को सामान्य वरीष्ठता सूची में शामिल कर पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, आरटीई के अनुसार बीएलओ सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, प्रारंभिक शिक्षा की तर्ज के समान माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न कर छात्र संख्या के अनुपात में नए पद यथा व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक व अन्य स्वीकृत करने, प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी) के व्याख्याता के पदों का सृजन करने आदि की मांग की गई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना, राजकमल, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, हरप्रीत सिंह, जयकृष्ण गुप्ता, मनोज कूकणा, मंजू, राममूर्ति, विकास, जगदीश स्वामी, उग्रसेन सहारण, मनोज कुमार, सीताराम व्यास, राजेन्द्र थोरी, निरंजन सिंह, बलवन्त पूनिया, प्रियंका मीना आदि मौजूद थे। इससे पहले संघ की बैठक भी हुई।

यह भी पढ़ें:–Food Grains: गहराते खाद्यान्न संकट पर भारत का रूख