Kidnap: लुधियाना में कानून व्यवस्था बिगड़, फिल्मी अंदाज में कपड़ा कारोबारी किडनैप

Gurdaspur News
सांकेतिक फोटो

बदमाशों ने फिरौती मांगी, जांघ पर गोली मारकर फेंका, कारोबारी ईलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में दाखिल | Ludhiana News

  • सड़कों पर कैमरे खंगाल रही पुलिस

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। लुधियाना में देर रात कपड़ा कारोबारी को बदमाशों ने फैक्ट्री के बाहर से किडनैप (Kidnap) कर लिया। इसके बाद परिवार से बदमाशों ने फिरौती मांगी। परिवार ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। बदमाशों को जब पता चला कि पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया तो उन्होंने कारोबारी को गोली मारकर विश्वकर्मा चौक के पास फेंक कर फरार हो गए। कारोबारी की कार भी बदमाश ले गए। कारोबारी का नाम संभव जैन बताया जा रहा था है। गनीमत रही कि गोली उसकी जांघ पर लगी। घायल कारोबारी को डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। Ludhiana News

कारोबारी की फैक्ट्री नूरवाला रोड पर है। बहादुरके रोड की तरफ जाते समय बदमाशों ने कारोबारी की जांघ पर गोली मार दी। कारोबारी तरुण जैन बावा ने बताया कि बदमाशों ने संभव जैन की जांघ पर गोली मारने के बाद उससे उसकी पत्नी सौम्या जैन को फोन करवा उससे कहलवाया कि घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने वाली है, जितना घर में गोल्ड और पैसा पड़ा है उसे एक थैले में डालकर जालंधर बाईपास आ जाए। कुछ देर बाद फिर बदमाशों ने संभव से कॉल करवा पत्नी को फव्वारा वाला चौक पर एक युवक भेज उसे पैसों और गहनों का थैला देने को कहा।

बावा ने कहा कि घबराई हुई सौम्या जैन ने उन्हें सारी बात बताई तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। वह सौम्या को अपनी कार में बैठाकर फव्वारा वाला चौक लेकर पहुंचे तो फिर से उसे संभव जैन का फोन आया और उससे कहलवाया गया कि जो व्यक्ति कार में साथ आया है उसे वापिस भेज कर वह अकेली ही आए। इससे साफ जाहिर होता है कि बदमाशों ने रेकी कर वारदात की है। Ludhiana News

एसीपी सुमित सूद ने बताया कि कारोबारी संभव जैन की हालत ठीक है। किडनैपरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। करीब 5 से 7 टीमें बनी हैं, जो अलग-अलग इलाकों और सड़कों पर सेफ सिटी कैमरे खंगाल रही हैं। कारोबारी को किन-किन जगहों पर बदमाश लेकर गए उन सभी जगहों के कैमरे चेक किए जा रहे हैं। डीएमसी हॉस्पिटल में आप विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी भी हाल जान ने पहुंचे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Dengue: कैराना में महिला को लील गया डेंगू बुखार, मचा कोहराम