चैम्यिनशिप में परचम लहराने वाली बेटियां सम्मानित

World Cup Yoga Championship

वर्ल्डकप योग चैम्पियनशिप सिंगापुर 2021 में किया भारत का प्रतिनिधित्व

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। द्वितीय वर्ल्डकप योग चैम्यिनशिप सिंगापुर 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हनुमानगढ़ की बेटियों के सम्मान में रविवार को जंक्शन स्थित चाणक्य क्लासेज में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन कोषाध्यक्ष तरुण विजय, विशिष्ट अतिथि आॅल इंडिया योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष श्याम पाण्डे, सेवानिवृत शिक्षक मनीराम स्वामी, राजस्थान योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सेवानिवृत्त एक्सईएन राजेन्द्र स्वामी थे। अध्यक्षता संस्था निदेशक राज तिवाड़ी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जूडो एसोसिएशन प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हनुमानगढ़ की बेटियां विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जिले में हर तरह की प्रतिभाएं छुपी हैं परन्तु आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन देने की।

श्याम पाण्डे व विकास अग्रवाल ऐसी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें सही मंच देने का कार्य कर रहे हैं जो कि सराहनीय है। संस्था निदेशक राज तिवाड़ी ने कहा कि वर्तमान समय में देश की बेटियां दिन-प्रतिदिन शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। हनुमानगढ़ में शिक्षा जगत के साथ-साथ खेलों की ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बेटियों के अभिभावकों को अपनी बच्चियों को प्रोत्साहित करने की अपील की। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अजय स्वामी ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत व अनुशासन के आधार पर वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल किया है।

उन्हें विश्वास है कि आगामी समय में हनुमानगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में अनुराधा दूधवाल फतेहगढ़, कोकिला स्वामी कोहला, भावना पारीक ढाबां, लवन्या स्वामी हनुमानगढ़, शिल्पी गहलोत उदयपुर को अतिथियों की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिव पारीक, योगेश स्वामी, सोहन भाम्भू, जनक सिंह, विजय स्वामी, रामलाल दूधवाल, सूरजमोहन स्वामी, बृजलाल स्वामी, प्रदीप तिवाड़ी, कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।