Hanumangarh News : 13 से 15 अगस्त तक रहेगा सेल्फी कॉन्टेस्ट
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) में ‘हर घर तिरंगा’ ‘Har Ghar Tiranga’ अभियान देशवासियों में राष्ट्र की एकता और अखंडता को अधिक मजबूत बना रहा है। देशभक्ति के इसी उल्लास और उमंग को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन हनुमानगढ़ ने एक सेल्फी कॉन्टेस्ट रखा है। इसमें तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करनी होगी। स्वयं की सेल्फी के साथ अच्छा सा कैप्शन भी लिखना होगा। एक अच्छा कैप्शन अंतिम चयन में बढ़त दिला सकता है। Hanumangarh News
कॉन्टेस्ट में सेल्फी को #HarGharTiranga #HGT2024 #Hanumangarh के साथ x (Twitter) पर @DmHanumangarh और Facebook पेज District Collector & Magistrate – Hanumangarh को अवश्य टैग करना होगा। इसमें फोटो और वीडियो दोनों के विकल्प रखे गए हैं। बेस्ट 10 सेल्फी के लिए यूजर्स को जिला कलेक्टर स्वयं सम्मानित करेंगे। इस कॉन्टेस्ट में 13 से 15 अगस्त, 2024 तक अपलोड सेल्फी पर ही निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, सोशल मीडिया यूजर्स हर घर तिरंगा पोर्टल के लिंक https://harghartiranga.com/ पर भी डिजिटल शपथ लेते हुए सेल्फी अपलोड कर अपनी स्पेशल फोटो डाउनलोड कर सकते हैं। Hanumangarh News