हिमाचल प्रदेश की साध-संगत रविवार को धर्मशाला में मनाएगी डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना माह का पावन भंडारा

छाया: सुशील कुमार

पुलिस ग्राउंड में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा आयोजन

  • बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, सहित जिलों से साध-संगत का आना जारी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की साध-संगत कल रविवार को खूबसूरत हिल स्टेशन धर्मशाला की धरती पर डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का भंडारा धूमधााम और हर्षोल्लास से मना रही है। सुबह 11 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होने वाली पावन भंडारे की विशाल नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शुभ अवसर पर 138 मानवता भलाई कार्यों को गति दी जाएगी। साध-संगत नामचर्चा को लेकर कितनी उत्सुक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के विभिन्न जिलों बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और उना से भारी संख्या में साध-संगत अपने वाहनों में नामचर्चा स्थल पर पहुंचना आरंभ हो चुकी है।

डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह की नामचर्चा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण

राज्य के जिम्मेदार सेवादारों ने बताया कि नामचर्चा स्थल पर पहुंचने के लिए शहर में चारों तरफ से सफेदी के निशान दिए गए हैं, ताकि साध-संगत को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि पावन भंडारे की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। नामचर्चा पंडाल के आसपास स्वच्छता को लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से गरीब, जरूरतमंद परिवारों राशन किटें और बच्चों को पाठ्य सामग्री और खिलौने दिए जाएंगे। इसके अलावा भी अन्य मानवता भलाई कार्य किए जाएंगे। हिमाचल की साध-संगत के जिम्मेवारों ने बताया कि राज्य से भारी तादाद में पहुंचने वाली साध-संगत के लिए लंगर-भोजन, पेयजल और ट्रैफिक सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूज्य बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। आप जी ने लोगों को गुरुमंत्र देकर मानवता भलाई के कार्यों पर चलने का रास्ता बताया। दूसरी पातशाही पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने हजारों सत्संग किए और लाखों लोगों को गुरमंत्र देकर इंसानियत की राह पर चलाया। अब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु 138 मानवता भलाई कार्यो में जुटे हुए हैं।

जिनमें  29 अप्रैल 2007 को पूज्य गुरु जी ने रूहानी जाम की शुरूआत कर मर रही इंसानियत को जिंदा करने का बीड़ा उठाया। 138 मानवता भलाई कार्यो में रक्तदान, शरीर दान, गुर्दा दान, पौधारोपण, गरीबों को मकान बनाकर देना, गरीब कन्याओं की शादी करवाना, राशन वितरण, नेत्रदान, लोगों का नशा छुड़वाना, आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का निशुल्क इलाज करवाना, निशक्त जनों को सहारा देने के लिए ट्राई साइकिल देना सहित अनेक कार्य शामिल है। पूज्य गुरू जी ने 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत कर मर चुकी इंसानियत को जिंदा करने का बीड़ा उठाया।

पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते पहुंच रही साध-संगत

45 मैंबर संजय कुमार इन्सां, रमेश इन्सां, सूबेदार उत्तम चंद इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर हिमाचल प्रदेश की पूरी साध-संगत में अद्भुत श्रद्धाभाव और उत्साह देखने को मिल रहा है। पावन भंडारे में शिरकत करने के लिए साध-संगत हिमाचली वेशभूषा और पारंपरिक वाद्यों पर नृत्य करते हुए पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि सतगुरु जी से खुशियां प्राप्त करने के लिए हर कोई आतुर नजर आ रहा है। नामचर्चा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा

45 मैंबर संजय कुमार इन्सां बताया कि पावन भंडारे की खुशी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों से संबंधित रोगियों की जांच के साथ बहुमूल्य परामर्श भी देंगे। इसके साथ ही दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस शिविर का लाभ उठा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।