हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया डॉ. एमएसजी का पावन अवतार माह

बरनावा (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन 55वां अवतार दिवस का भंडारा आज उत्तर प्रदेश के बड़नावा आश्रम में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। डेकोरेशन समिति के सेवादार भाइयों द्वारा डेरा सच्चा सौदा आश्रम की तीनों पातशाहियां के सुंदर सुंदर आकर्षक स्वरूप युक्त होल्डिंग आश्रम में जगह-जगह लगाए जो कि श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालुओं के बैठने हेतु बनाए गए विशाल सैड को रंग बिरंगी लड़ियों एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम का संचालन स्टेज भंगी दास डॉक्टर पवन इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाईयों द्वारा पावन अवतार समंधित मधुर संगीत की धुनों पर भजन लगाकर साध संगत को मस्ती में सरोवर किया।

पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन सुनाए गए

बड़ी-बड़ी छए स्क्रीनओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को पूजनीय गुरु जी के दर्शन करवाए गए एवं अनमोल रूहानी वचन सुनाए गए। पूजनीय गुरूजी की मधुरआवाज में गाया गया भजन पीप पीप जी पिया पिया को एलईडी स्क्रीन ओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुनाया गया जिस पर साध संगत ने मस्ती में झूमकर खूब आनंद उठाया। पूजनीय गुरूजी ने फरमाया कि जो श्रद्धालु अब वचनों पर पक्का रहेंगे और अपने सद्गुरु पर दृढ़ विश्वास रखेंगे उनको अब पहले से लाखों गुना खुशियां प्रदान करेंगे।

उन्होंने फरमाया कि हमारा एक एक पल समस्त सृष्टि इंसानियत की सेवा के लिए है हमारा एक ही मकसद है कि सभी धर्मों का आपस में प्रेम भाईचारा हो, संसार में कोई भी जीव जंतु प्राणी दुखी ना रहे। पूज्य गुरु जी ने फरमाया की अगर इंसान कर्मयोगी और ज्ञानयोगी होने के साथ साथ प्रभु परमात्मा का नाम जपे तो अपने भाग्य को भी बदल सकता है। इंसान को सभी के प्रति दया रहम की भावना रखनी चाहिए।

15 अगस्त को अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी संकल्प

पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए एक लघु डाकूमेंट्री साध संगत को दिखाकर 15 अगस्त को अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी संकल्प कराया गया। पूजनीय गुरु जी ने गत महा के प्रारंभ में श्रद्धालुओं में देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए घर घर में तिरंगा लगाने का प्रण करवाया था, जिसके तहत साध संगत अब तक करोड़ों झंडे अपने घरों पर स्थापित कर चुकी है। आज भी आश्रम में प्रवेश करते समय हाथों में तिरंगा लहरा कर श्रद्धालुओ ने देश भक्ति का इजहार किया।

55 जरूरतमंद परिवारों को दिया गया राशन

 

इस शुभ अवसर पर ब्लाकों की साध संगत द्वारा अति जरूरतमंद 55 परिवारों को मानवता भलाई कार्यों को गति प्रदान करते हुए एक माह का राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात समूह साध संगत को लंगर समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा कुछ ही समय में भोजन प्रसाद खिला दिया गया। ट्रैफिक समिति के सेवादार भाइयों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में लाइन में खड़ा करवाया गया एवं सड़कों पर जगह-जगह अपनी सेवाएं देकर सुचारू रूप से वाहनों का संचालन करवाया।

गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15 अगस्त 1967 को पावन स्थली श्रीगुरुसर मोडिया, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) में अवतार धारण किया। साध-संगत इस पूरे पवित्र माह को हर्षोल्लास से मानवता भलाई के 142 कार्य करके मना रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।