कोरोना के नये वेरिएंट से बाजार में भूचाल

Share Market

 सेंसेक्स करीब तीन माह के निचले स्तर पर

मुंबई (एजेंसी)। अफ्रीकी देशों के साथ साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना के नये वेरिएंट की आहट से सहमे निवेशकों की भारी बिकवाली से वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में शुक्रवार को चौतरफा मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार लगभग तीन प्रतिशत लुढ़ककर एक सितंबर के बाद के निचले स्तर पर आ गया। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के एक नए वेरियेंट का पता लगने के बाद पूरी दुनिया सतर्क हो गयी है। दक्षिण अफ्रीक, बोत्सवाना के अलावा हांगकांग में भी इस नये वेरियेंट के मरीज मिल रहे हैं।

नये वैरिएंट के सामने आने के बाद फिर से लॉकडाउन लगाये जाने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में अफ्रीकी देशों से हवाई सेवाएं स्थगित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इजराइल ने सात और ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों से आवाजाही पर रोक लगा दी है। इन खबरों के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार ढाई प्रतिशत से अधिक टूट गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.79 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.72 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.53 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 2.67 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56 प्रतिशत लुढ़क गया।

निफ्टी 509.80 अंक आई नीचे

वैश्विक बाजार में मचे हाहाकर से निवेशकों ने स्थानीय स्तर पर इंडसइंड बैंक, मारुति, रिलायंस, टाटा स्टील समेत 28 कंपनियों में जबरदस्त बिकवाली की, जिससे बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1687.94 अंक की भारी गिरावट के साथ करीब तीन माह के निचले स्तर 57,107.15 अंक पर आ गया। इससे पहले 01 सितंबर को सेंसेक्स 57338.21 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 509.80 अंक का गोता लगाकर 17,026.45 अंक पर रहा।

शेयर बाजार की गिरावट

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने करीब 2300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशक इस बिकवाली की तुलना में बहुत ही कम खरीददारी कर रहे हैं, जिससे शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती जा रही है। बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। इस दौरान मिडकैप 828.90 अंक टूटकर 24,846.51 अंक और स्मॉलकैप 751.34 अंक का गोता लगाकर 28,071.41 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 3415 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2244 में बिकवाली जबकि 1067 में लिवाली हुई वहीं 104 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 46 कंपनियां लाल जबकि केवल चार हरे निशान पर बंद हुईं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।