11 जून 2002 को शुरू पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी के आशीर्वाद और पावन कर कमलों से हुए सच कहूँ अखबार आज अपने सफर के बीस वर्ष पूर्ण कर 21 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हरियाणा के सिरसा की पावन धरा से हिंदी भाषा में साप्ताहिक अवधि में शुरू हुआ सच कहूँ आज हिंदी और पंजाबी भाषा में सिरसा के अलावा दिल्ली, यूपी के नोएडा और उत्तराखंड के देहरादून से प्रतिदिन छह संस्करण और दस डाक संस्करणों में प्रकाशित होकर उतर भारत के आठ राज्यों में नियमित प्रसारित हो रहा है। सच कहूँ प्रिंट के अलावा डिजिटल संस्करण के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में करीब एक करोड़ से भी ज्यादा पाठकों द्वारा पढ़ा और देखा जाता है।
पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से सच कहूँ एक ऐसा अखबार है जिसमें हमेशा सकारात्मक (पॉजिटिव) पत्रकारिता को अपनाते हुए राष्ट्र और समाज के उत्थान,देश दुनिया में मानवता भलाई के कार्य करने वाले व्यक्तियों , संस्थानों की खबरों को प्राथमिकता दी है। राष्ट्र व कोम के विरोधियों ,सामाजिक कुरुतियों, पाखंडों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखने कभी परहेज नही किया है। हमें गर्व है कि अश्लीलता, मादकता और विषय विकारों की सामग्री से रहित सच कहूँ अखबार हर वर्ग,उम्र के साथ साथ पूरे परिवार के साथ बैठकर पढ़ा जाने वाला अनूठा अखबार है। समय समय पर सच कहूँ अखबार द्वारा उठाए गए मुद्दों को अलग अलग राज्य की सरकारों , शासन और स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लिया, फलस्वरूप पीड़ितो को न्याय मिला, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा के चलते सच कहूँ ने अपनी आर्थिक भरपाई के लिए कभी भी अपने सिद्धांतो से कोई समझौता नही किया।
हमेशा ही सच कहूँ परिवार के सदस्यों, संवादाताओं, प्रतिनिधियों की बुद्धिमत्ता और मेहनत के बल पर शुद्ध और सच्ची आय का अर्जन कर आत्मनिर्भर बना रहा और भविष्य में यही प्रयास जारी रहेगा जिसने साध संगत का महत्वपूर्ण योगदान उल्लेखनीय है। कठिन परिस्थियों में जब कुछ बड़े मीडिया हाउसों ने एकतरफा रिपोर्टिंग कर लोगों को भ्रमित किया तो सच कहूँ ने निष्पक्ष खबरे और सच्चाई दिखाकर करोड़ो पाठकों का विश्वास जीता है , जिसके चलते सच कहूँ की लगातार मांग बढ़ रही है, इसी क्रम में जल्दी ही सच कहूँ राजस्थान , पंजाब , चंडीगढ़ और हिमाचल से भी नए संस्करण शुरू करने जा रहा है। आज 21वें वर्ष में प्रवेश करने पर हम सभी पाठकों विज्ञापनदाताओं , सहयोगियों, सेवादारों शुभ चिंतकों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में भी और अधिक सहयोग की अपेक्षा करते हैं। सभी को स्थापना दिवस की लख लख बधाइयां और शुभकामनाएं।
-सम्पादक
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।