इजराइल और फिलिस्तीन में जंग जारी, अब तक 28 लोगों की मौत, भारतीय महिला की भी मौत

वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में 240 से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल

गाजा (एजेंसी)। वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में कम से कम 245 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। रेड क्रिसेंट ने यह जानकारी दी है। रेड क्रिसेंट के अनुसार संघर्ष में कुछ लोग रबर की गोलियों से और आंसू गैस से प्रभावित हुए। पूर्वी यरुशलम क्षेत्र में कई दिनों से संघर्ष हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के मुताबिक इजारयल के साथ संघर्ष में सात से 10 मई के बीच 1,100 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं, जिनमें से 915पूर्वी यरुशलम तथा 200 ज्यादा फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक में घायल हुए हैं।

वहीं इजराइल और फलस्तीन में जंग जारी है। दोनों ओर से लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं। दोनों तरफ से हुए इन हमलों में बच्चों समेत 28 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। हमास के हमले में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई जो इजराइल में काम कर रही थी। अधिकतर मौत हवाई हमलों से हुई। इजराइली सेना ने कहा कि मरने वालों में कम से कम 16 उग्रवादी थे।

मरने वाली महिला केरल की

इसी अवधि के दौरान गाजा के उग्रवादियों ने इजराइल की तरफ सैकड़ों रॉकेट दागे जिसमें यहां काम करने वाली केरल की एक महिला की मौत हो गई। उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर रॉकेट गिरा, जब वह सायं को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी। संतोष के भाई साजी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मेरे भाई ने वीडिया कॉल के दौरान जोर की आवाज सुनी। अचानक फोन कट गया। फिर हमने तुरंत वहां काम कर रहे अन्य लोगों से सम्पर्क किया। इस तरह हमें घटना के बारे में पता चला।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।