मामूली बात ने लिया हिंसक रुप धारण, दो पक्षों में खूब चली लाठियां, दो जख्मी

Abohar News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: गिदड़ांवाली के निकट स्थित वैक्सीन प्लांट के बाहर बने ढाबे पर मामूली कहासुनी ने हिंसक रुप धारण कर लिया और दोनों पक्षों के बीच खूब लाठियां चली। यह पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। Abohar News

अस्पताल में दाखिल गिदड़ांवाली निवासी संदीप सिंह ने बताया कि गिदड़ांवाली मुख्य मार्ग पर बने वैक्सीन प्लाट में वह कार्य करता है। आज वह वैक्सीन प्लांट के बाहर बने ढाबे पर गया, तो वहां फॉस्ट टैग काम कर करने वाला मनदीप सिंह अपने भाई बूटा के साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौच कर रहा था। जब उसने उन्हें ऐसा करके रोका, तो वह उससे ही उलझ पड़े और उन्होंने लाठियों से हमला कर दिया। वहीं दूसरी तरफ घायल मनदीप सिंह ने बताया कि वह फॉस्ट टैग का काम करता है। Abohar News

आज वह ढाबे पर बैठकर अपने भाई के साथ नॉर्मल तौर पर बातचीत कर रहा, तो इतने में संदीप सिंह मौके पर पहुंच गया और गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए लाठी से हमला कर जख्मी कर दिया। संदीप ने सरपंच के माध्यम से धमकियां भी दिलवाई, जबकि संदीप सिंह का कहना है कि उसने कोई धमकियां नहीं दिलाई। दोनों पक्षों के बीच हुई छोटी सी बात ने एक हिंसक रुप धारण कर दिया और इतनी नौबत आ पहुंची कि दोनोंं पक्षों लाठियां चल पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– होली का पर्व आपसी भाईचारे व सदभाव के साथ मनाये- मोहन प्रजापति