Punjab News: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में ये 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

Punjab News
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में ये 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक केस को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। सुरक्षा में चूक केस को लेकर 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इसमें बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार के नाम शामिल हैं। Punjab News

क्या है मामला

गौरतलब हैं कि पीएम मोदी 5 फरवरी 2022 को बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर आ रहे थे। तब किसानों ने रास्ते में जाम लगा दिया। इस वजह से पीएम मोदी के काफिले को फिरोजपुर के प्यारेआणा फ्लाईओवर पर रोकना पड़ा। फ्लाईओवर पर काफिला करीब 20 मिनट तक रूका रहा। इसके बाद सुरक्षा कारणों की वजह से पीएम मोदी के काफिले को फिरोजपुर जाने की बजाय वापस यू-टर्न करवा दिया गया।

18 अक्टूबर 2023 को सौंपी थी रिपोर्ट | Punjab News

आपको बता दें कि निलंबन आदेश के अनुसार, घटना पर 18 अक्टूबर 2023 की एक रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सौंपी थी, जिसमें राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा था कि सिंह ने अपनी ड्यूटी सही तरह से पूरी नहीं की। पंजाबी भाषा में जारी आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी के स्तर पर मामले पर विचार के बाद संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:– Rbi News: ₹5 का सिक्का बंद आरबीआई ने लिया फैसला!