अबोहर में 30 फुट ऊंचा झूला गिरा

Abohar News
अबोहर। हादसे के बाद झूला कर्मी से उलझते हुए लोग और झूला कर्मी को पीटते हुए गुस्साए लोग।

झूले में करीब दो दर्जन बच्चे महिलाएं व पुरुष सवार थे | Abohar News

  • गुस्साए लोगों ने झूला चला रहे कर्मी को धुना

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। शहर के आभा सिटी स्केयर में चंडीगढ़ जैसा हादसा होते-होते बच गया जब यहां चल रहे मनोरंजन मेले (Manoranjan Mela) में एक 30 फुट ऊंचा झूला गिर गया। हादसे के समय झूले में करीब दो दर्जन बच्चे महिलाएं व पुरुष सवार थे। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गुस्साएं लोगों ने झूला चला रहे एक कर्मी को पकड़ कर उसकी अच्छी खासी धुन्नाई कर दी व उसके बाद उसे झूला ले रहे लोगों को पैसे वापिस कर अपनी जान छुड़ाई। Abohar News

उधर, लोगों ने कहा कि यहां लगाए गए झूले सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है व प्रशासन को इनकी जांच कर कारवाई करनी चाहिए। कुछ लोगों ने प्रशासन से तुरंत इस मेले पर रोक लगाने की मांग की ताकि किसी हादसे से बचा जा सके।जानकारी अनुसार रविवार को मेले में लोगों की काफी भीड़ जमा थी। इस दौरान एक पोल के सहारे उपर नीचे व घूमने वाला झूले पर लोग झूला ले रहे थे कि अचानक झूले में कोई खराबी आ गई व झूला यकदम सीधा नीचे आ गिरा जिससे लोगों को जोर सा झटका लगा व लोग हादसे का शिकार होते होते बाल-बाल बच गए।  Abohar News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूले में कोई तेल नुमा चीज आसपास काफी बिखर गई जिससे आशंका आग लगने जैसी घटना भी हो सकती थी। उनके अनुसार हो सकता है झूले टूटने का कारण स्मर्था से अधिक लोग सवार होने भी कहा जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से इसकी जांच कर मेला संचालको पर कारवाई की मांग की है व इस मेले को तुरंत बंद करवाने की मांग की है ताकि इस तरह के हादसे से बचा जा सके।

मनोरंजन मेले की परमिशन हुई रद्द | Abohar News

एसडीएम आकाश बांसल ने बताया कि जिला प्रशासन से मंजूरी के बिना चल रहे मेले में जो हादसा होते-होते बचा है। इस मेले की परमिशन जिला उपायुक्त डॉ. सेनु दुग्गल ने रद्द कर दी है और उक्त घटना की जाँच के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें:– राज्य के 51 निजी स्कूलों में हॉस्टल के साथ मुफ्त पढ़ाई, कक्षा-6 में मिलेगा दाखिला