खुले आसमान तले रात गुजारने वालों को मिला आश्रय

Hanumangarh

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने की टाउन क्षेत्र में गश्त

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक खुले आसमान के नीचे रह रहे बेसहारा व्यक्तियों को आश्रय दिलाने के लिए अभियान चलाया गया है। इसके क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संदीप कौर की ओर से मंगलवार रात्रि को नगर परिषद एवं पुलिस के तत्वावधान से हनुमानगढ़ टाउन बस स्टैंड, ओवर ब्रिज के नीचे, रेलवे स्टेशन, धानमंडी में गश्त की गई। खुले में रह रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर सचिव संदीप कौर की ओर से उन्हें रालसा की ओर से संचालित अभियान से अवगत करवाते हुए उनसे समझाइश की गई।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने की टाउन क्षेत्र में गश्त

उन्हें बस स्टैंड में संचालित नगर परिषद के रैन बसेरे में प्रवेशित करते हुए भविष्य में भी रैन बसेरे में रात गुजारने के लिए प्रेरित किया गया। रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों से भी मुलाकात की गई। उन्हें खुले में न रुकने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा सचिव संदीप कौर ने रैन बसेरा व इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया। दोनों जगह सभी व्यवस्थाएं सामान्य पाई गई। प्राधिकरण सचिव संदीप कौर ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नगर परिषद व नगर पालिका के कर्मचारियों तथा पीएलवी की टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें प्रत्येक रात्रि को गश्त कर बेसहारा एवं खुले आसमान के नीचे रात्रि गुजारने को मजबूर व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरा में आश्रय प्रदान करवा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।