श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ जाने-आने वाली रेल सेवाएं प्रभावित

Railway

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेलखण्ड पर स्थित ढोलीपाल-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य समपार फाटक सं. 176 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कुछ रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी। गाडी संख्या 04769, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 8 अगस्त को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ रेलसेवा जो 8 अगस्त को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुर रेलसेवा 8 अगस्त को हनुमानगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा हनुमानगढ-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा 8 अगस्त को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय 11.25 बजे के स्थान पर 45 मिनट देरी से 12.10 बजे प्रस्थान करेगी।

हनुमानगढ़-सादुलपुर रुट की ट्रेन प्रभावित रहेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल के रेवाड़ी-सादुलपुर रेलखण्ड पर स्थित सादुलपुर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी:-

गाडी संख्या 04776, हनुमानगढ-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.22 व 09.08.22 को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04775, सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.22 व 09.08.22 को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 08.08.22 को लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.08.22 को चूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा हिसार स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।