साध-संगत द्वारा लगाए गए पौधे, पेड़ बनकर दे रहे फल-छाया

Tree Plantation

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार दिवस पर स्थानीय साध-संगत द्वारा वर्षों पूर्व लगाए पौधे अब फलदार व छायादार वृक्ष बन चुके हैं। साध-संगत की ओर से गांव ढाबां के राजकीय स्कूल और शमशान घाट में हजारों पौधे लगाए गए थे जो आज प्राकृतिक को हरा-भरा बनाए हुए हैं। पौधारोपण अभियान में लगाए पौधों की उत्तरजीविता शत प्रतिशत है। इसके पीछे मुख्य वजह स्कूल की चारदीवारी और सेवादारों की ओर से समय-समय पर इनकी देखभाल करना है। शमशान घाट में सेवादारों की ओर से लगाया गया हर एक पौधा आज विशाल आकार ले चुका है। कई श्रद्धालुओं का लगाव उनकी ओर से लगाए पौधों से है।

जब भी विभिन्न मौकों पर आते हैं तो अपने की ओर से लगाए पौधे को बड़ा आकार लिया देख काफी खुश होते हैं। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई मेवासिंह इन्सां ने बताया कि संगरिया ब्लॉक के गांव ढाबां के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पर्यावरण की दिशा में ऐसा काम किया, जिसकी आज लोग सराहना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन सेवादार भाई सोनू बेनीवाल इन्सां, प्रेम बेनीवाल, गांधी सिंह इन्सां, विशाखा सिंह इन्सां, हरचंद सिंह इन्सां, बृजलाल इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, राजेंद्र सेन, कर्मजोत, दलबारा सिंह इन्सां, जशन इन्सां और मेवा सिंह इन्सां ने पिछले दिनों पौधरोपण अभियानों में लगाए गए हजारों पौधों मैं पानी डालकर उनकी साफ-सफाई की। विद्यालय स्टाफ ने समस्त सेवादार भाइयों व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार प्रकट किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।