अबोहर के सरकारी अस्पताल में दो गुट भिड़े

Abohar News
सीसीटीवी से ली गई झगड़े की तस्वीर।

आपसी झगड़े में घायल होकर आए आधा | Abohar News

  • दर्जन लोगों ने एमरजेंसी में की तोड़फोड़
  • बोतलें टांगने वाले स्टेंड से एक-दूसरे पर किया हमला | Abohar News
  • एमरजेंसी तैनात डॉक्टरों ने मुश्किल से जान बचाई

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सरकारी अस्पताल में बीती रात घायल हुए दो गुटों के आधा दर्जन लोग जैसे ही अस्पताल में भर्ती होने आए तो उन्होंने अस्पताल की एमरजेंसी में जमकर हंगामा करते हुए यहां के सामान को तोड़फोड़ दिया और एमरजेंसी तैनात डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। वहीं इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। Abohar News

इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि बीती रात जब एमरजेंसी में डॉ. संदीप और फॉर्मेसी अधिकारी अक्षय कुमार ड्यूटी पर तैनात थे तो बुर्जमुहार व खुईयांसरवर के कुछ लोग आपसी झगडेÞ में घायल होने पर अस्पताल में दाखिल होने आए। जिन्होंने पहले अस्पताल के मुख्य गेट पर हंगामा किया। रात्रि करीब 12 बजे पहुंचे उक्त लोगों के साथ दो दर्जन उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे, जिन्होंने बाद में ऐारजेंसी में जमकर हंगामा किया और एक-दूसरे

पर एमरजेंसी में रखे बोतलें टांगने वाले स्टेंड से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया और एक-दूसरे पर र्इंटे बरसाई जिससे एमरजेंसी के गेट भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर तैनात डॉक्टरों ने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी, जिस पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे ओर कुछ हुड़दंगी लोगों को कब्जे में ले लिया, इस हमले में गुड्डी, रानी, सोनी, सीमा, संदीप व वीना अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इधर एसएमओ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में मरीजों ओर डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी तैनात की जाए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– स्कूली छात्रों ने कोतवाली में जाकर समझी कानूनी प्रक्रिया