सीरिया में विद्रोहियो की गोलाबारी में जहरीली गैस का इस्तेमाल: रिपोर्ट

Syria

दमिश्क (एजेंसी)

सीरिया में केंद्रीय प्रांत हमा के एक शहर में विद्रोहियों की गोलाबारी में जहरीली गैस का इस्तेमाल करने से शनिवार को कम से कम 21 लोग बीमार पड़ गये। सीरिया की सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में स्कैलबियेह अस्पताल के प्रमुख इसम हाउशेह के हवाले कहा गया कि हमा के रसिफ गांव को निशाना बना कर गोलाबारी की गयी।

डॉक्टर ने कहा कि जहरीली गैस से सांस लेने में तकलीफ के बाद 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच सरकारी टीवी ने अस्पताल के अंदर से फुटेज निकाले जहां बीमार पड़े लोगों को भर्ती कराया गया था, इन तस्वीरों में पीड़ितों को मास्क लगाये हुए बिस्तर पर लेटे देखे गये। सीरियाई सरकार लंबे समय से विद्रोहियों के खिलाफ सरकार पर आरोप लगाने के लिए रासायनिक हमलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहा है।

विद्रोहियों के खिलाफ हमलों में सरकार द्वारा रासायनिक गैस के इस्तेमाल के बहाने अमेरिका ने पिछले साल सीरियाई सरकारी क्षेत्रों पर हमले किए। मौजूदा हमला हमा प्रांत के सरकारी नियंत्रण वाले शहर में हुआ। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार सीरिया की सेना हामा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरिया में विद्रोहियों के अंतिम प्रमुख गढ़ इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर हमले के लिए तैयार है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।