उत्तर प्रदेश में अब मिट्टी पर रायल्टी नहीं

Uttar Pradesh, Royalty, Soil, Yogi Adityanath

लखनऊ (वार्ता):

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से किसानों से मिट्टी पर रायल्टी नहीं लेने का फैसला किया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में यह घोषणा की।

श्री योगी ने कहा कि मिट्टी ले जा रहे किसानों से न तो अब कोई रायल्टी ली जायेगी और न ही कोई शुल्क लिया जायेगा। किसानों को इस बाबत परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों या अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि भट्ठा मालिक यदि ईट का दाम कम कर देंगे तो उनसे भी मिट्टी की रायल्टी नहीं ली जायेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में मौरंग और बालू के कारोबारियों से दाम कम किये जाने की अपील की थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।