दो एएसआई 25 हजार की रिश्वत लेते धरे

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

पंजाब विजीलेंस ने कसा शिकंजा

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान वीरवार शाम को दो सहायक सब इंस्पैक्टरों (एएसआई) बलजिन्द्र सिंह मंड, इंचार्ज पुलिस चौकी, फेज-6, मोहाली (Mohali) व इसी पुलिस चौकी में तैनात उसके साथी एएसआई कुलदीप सिंह को 25,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारियों को रविन्द्र कुमार निवासी मुंडियां कलां, लुधियाना की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:– बारिश से मौसम सुहावना, तापमान में आई गिरावट

उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्त्ता (Vigilance Bureau) ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर बताया कि उसके पारस नाम के दोस्त को उक्त थाना इंचार्ज ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया था व दोनों पुलिस कर्मचारी अदालत से पारस, जिसकी आने वाले दिनों में शादी होनी तय थी, की जमानत करवाने में मदद करने बदले पहले ही विभिन्न तरीकों से 45,000 रुपये ले चुके हैं। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी अब इसी शराब के मामले में पारस के साथ उसके एक और दोस्त हरमीत सिंह को बतौर सह-आरोपी शामिल न करने बदले 50,000 रुपये और मांग रहे हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद उड़न दस्ता-1, पंजाब, मोहाली की टीम ने जाल बिछाया व पुलिस चौकी इंचार्ज बलजिन्द्र सिंह मंड को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना उड़न दस्ता-1, मोहाली में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगामी जांच जारी है।