बारिश से गलियों में भरा पानी, गड्ढे में फंसी कार

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे में गुरूवार देर सांय आई तेज बरसात ने जहां भंयकर उमस से निजात दिलाकर मौसम खुशनुमा कर दिया। वहीं निचले इलाकों में बारिश का पानी भर जाने आमजन को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। तेज बरसात से बावरी बास में बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बरसाती पानी घुस गया। इधर आंगनवाड़ी केन्द्र में पानी घुस जाने से बच्चों के बैठने वाली दरी सहित अन्य सामान भी खराब हो गया। गुरूवार देर सांय लगभग सात बजे आई तेज बरसात ने कुछ समय में ही चारों और पानी पानी कर दिया। स्थानीय धक्का बस्ती में बना जोहड़ भी पानी से लबालब हो गया व बाकी पानी आसपास की गलियों में जमा हो गया।

जिसके चलते आमजन सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हजिस पर पंचायत से सरपंच पति आदराम महायच व भगतसिंह कालेज के निदेशक विजयसिंह पूनिया, कम्प्यूटर आॅपरेटर अमृतपाल सन्धु ने व्यवस्था बनाते हुए जोहड़ से पम्प हाउस के माध्यम से पानी निकालने का काम शुरू करवा आमजन को राहत दी। इधर वार्ड नंबर 16 में आरके पुस्तक भण्डार वाली गली में जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के जेसीबी से खुदाई करवा नवनिर्मित सड़क को तोड़ दिया। जिसमें आज बरसात से जगह जगह पर गड्ढे बन गये। जिसके चलते वार्डवासियों में जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश भी देखा गया।

लोगों ने आरोप लगाया कि समय व धन की बचत के चलते विभाग ने जेसीबी से खुदाई करवाई जिससे में जगह जगह गड्ढे बन गये। जिसमें आज सुबह एक कार फंस गई जिससे कार चालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर बरसात से मुख्य सड़क पर धान मण्डी के तीसरे गेट से लेकर मिस्त्री मार्किट होते हुए दो एचडीपी सम्पर्क सड़क पर शुक्रवार सुबह तक पानी लबालब भरा रहा। वहीं हनुमानगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को पुलिया के टूटी सड़क पर भरे पानी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बरसात से जहां फसलों को फायदा मिलेगा वहीं गलियों में कीचड़ पसरने आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।