गेहूं खरीद: 23208 किसानों को वितरित किए 374 करोड़ 32 लाख रुपये

Wheat Procurement sachkahoon

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जिला में गेहूं खरीद (Wheat Procurement) के बाद 23208 किसानों को उनके बैंक खाते में 374 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी गेहूं फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा।

उन्होंने बताया कि फूड सप्लाई ने 5865 किसानों को 90 करोड़ 87 लाख रुपये, हैफेड ने 12128 किसानों को 186 करोड़ 77 लाख रुपये, एचडब्ल्यूसी ने 3189 किसानों को 61 करोड़ 99 लाख रुपये तथा एफसीआई ने 2026 किसानों को 34 करोड़ 69 लाख रुपये वितरित की है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 375625 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई द्वारा 95837 मीट्रिक टन, हैफेड ने 193781 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 57635 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 28372 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।

इसके साथ ही जिला में अब तक 211863 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया जा चुका है, जोकि आवक का 56.40 प्रतिशत है। फूड सप्लाई द्वारा 53035 मीट्रिक टन, हैफेड ने 105882 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 35203 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 17743 मीट्रिक टन गेहूं (Wheat Procurement) की फसल का उठान किया है। उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को सूखाकर अनाज मंडी व खरीद केंद्रों में लाए, ताकि फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।