जब गृहमंत्री अमित शाह के रोकने पर भी नहीं रूके हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

Anti-Terrorism Squad sachkahoon

चंडीगढ़। 27 अक्तूबर वीरवार को एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे हरियाणा में राजनीति गरमा गई है। बताया जा रहा है कि दिन वीरवार को केन्द्रीय गृहमंत्री शाह हरियाणा के दौरे पर थे। अपने हरियाणा दौरे के दौरान अमित शाह ने यहां कई आयोजनों में शिरकत की। गृह मंत्री ने फरीदाबाद में बीजेपी की जारी जन उत्थान रैली को संबोधित भी किया जिसके बाद वो सूरजकुंड पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वाक्या भी देखने को मिला जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि ये वाक्या अमित शाह और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से जुड़ा हुआ है। होता कुछ यूं है कि हरियाणा के सूरजकुंड में बीजेपी के दो दिवसीय चिंतन शिविर की शुरूआत के लिए वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे होते हैं। अमित शाह के पहुंचने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत भाषण से होती है। मंच पर एक के बाद एक संबोधन का सिलसिला चलने लगता है। तभी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज मंच पर आते हैं। उन्हें मंच से अपने भाषण के जरिए अमित शाह का स्वागत करना होता है। वो अपने संबोधन को शुरू करते हैं लेकिन निश्चित वक्त से भी ज्यादा देर तक विज का जब भाषण चलता रहता है तो वहां बगल में ही मौजूद अमित शाह उन्हें एक नोट के जरिए रूकने के लिए कहते हैं। शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) के टोकने के बावजूद विज नहीं रूकते और भाषण को जारी रखते हैं। हद तो तब हो जाती है जब एक बार नहीं दो बार नहीं माइक पर उंगलियां बजाकर भी शाह, अनिल विज को 4 बार रूकने का इशारा करते हैं लेकिन वो नहीं मानते। आखिर में अमित शाह नाराज हो जाते हैं और विज से ये कह देते हैं कि अनिल जी मुझे माफ कीजिए, लेकिन ये नहीं चलेगा। अब चिंतन शिविर के बीच अनिल विज को शाह द्वारा टोके जाने का मामला खूब चर्चा में बना हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।