हरियाणा में बने 4 कफ सिरप को डब्लूएचओ ने क्यों बताया जानलेवा? इन सिरप से 66 बच्चों की मौत?

Indian Cough Syrup

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की कंपनी के बनाए 4 कफ-सिरप (Indian Cough Syrup) को लेकर अलर्ट जारी किया है। डब्लूएचओ ने कहा कि ये प्रोडक्ट मानकों पर खरें नहीं उतरे हैं और ये सुरक्षित नहीं है, बच्चों में इनके इस्तेमाल से मौत का खतरा बढ़ सकता है। डब्लूएचओ ने कहा कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत (Gambia Children Deaths) गुर्दों की हालत बेहद खराब होने की वजह से हुई है। बहुत मुमकिन है कि इन सिरप के इस्तेमाल के चलते ही बच्चों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि इन कंपाउंड की वजह से भारत में भी बच्चों समेत 33 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक इन पर बैन नहीं लगाया गया है। वहीं डब्लूएचओ (WHO) के अलर्ट के बाद भारत ने भी इसे लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया ने तुरंत केस को हरियाणा रेगुलेटरी आथॉरिटी के सामने उठाया है और इस जांच शुरू कर दी है। कफ सिरप को हरियाणा के सोनीपत में बनाया गया है।

इन चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट | Indian Cough Syrup

डब्लूएचओ (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने बीते दिन बताया कि यह 4 भारतीय कफ सिरफ गुर्दे को नुक्सान और गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत केस से जुड़ी है। डब्लूएचओ के अनुसार इसमें चार उत्पाद प्रोमेथाजिन सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप व मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।