युवक ने लगाई फांसी पत्नी, सास व मौसी की बेटी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप 

  • पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

उकलाना (सच कहूँ न्यूज) 21 जुलाई, कुलदीप स्वतंत्र खंड के गांव बुड्ढा खेड़ा के निवासी पवन पुत्र हनुमान लोहमरोड ने अपनी जीवन लीला पेड़ पर फांसी लगाकर समाप्त कर ली। युवक पवन ने आत्महत्या से पूर्व फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि उनके परिवार ने कभी थाना कोर्ट का दरवाजा नहीं देखा और ना ही देखना चाहते जबकि कल पुलिस द्वारा उनके पास फोन आया है और उसको कोर्ट में पेश होने के लिए उसे तथा उसकी मां को कहा गया है युवक पवन कुमार कह रहा है कि ना तो वह कोर्ट में नही जाएगा और ना अपनी मां को कोर्ट में जाने देगा।

इससे अच्छा यही है कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले। उसने आरोप लगाया है और अपना सुसाइड नोट भी फेसबुक पर लिखा है जिसमें उसने अपनी पत्नी सोनू, सास दर्शना देवी पत्नी जगदीश बरड निवासी पारता तथा रजनी उर्फ गोलू जो उसकी पत्नी की मौसी की लड़की है पारता के रोहतास तथा बड़ोपल के एक व्यक्ति पर साजिश का आरोप लगाया है। जिन्होंने कोर्ट में केस किया है और पैसे के लिए प्रताड़ित कर रही हैं और ₹500000 ब्लैकमेल के रूप में मांग रहे हैं नहीं तो ये दहेज के झूठे केस में है उनको फंसा देंगे। ऐसा सुसाइड नोट में लिखा हुआ है।

कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी

जबकि थाना उकलाना में मृतक पवन के चाचा दलीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 17 नवंबर 2019 को इसकी शादी सोनू से हुई थी और 1 साल 6 महीने की एक लड़की भी है। परिवारिक कलह के कारण घरवालों से पवन व उसकी पत्नी झाड़ियों में अलग रहता था ।इसकी पत्नी सोनू 6 माह से अपने पीहर गई हुई थी। जिसको लाने का प्रयास अनेक बार पंचायती तौर पर हुआ। लेकिन घर अभी तक नहीं बस पाया ।

इसमें भी उन्होंने उसकी पत्नी सोनू, सोनू की मां दर्शना देवी तथा सोनू की मौसी की लड़की रजनी, वहीं के जानकार बडोपल निवासी रमेश व्यापार तथा पारता निवासी रोहताश ने मना कर दिया था। और परिवार के सामने कहा कि ₹500000 लेंगे और नहीं तो तुम्हें देख लेंगे ऐसा शिकायत में दर्ज करवाया है। वहीं उन्होंने लिखा है की पवन पिछले काफी समय से परेशान था इसी परेशानी तथा प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या कर ली। और कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी है जिसमें थाना उकलाना ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने शव को मौके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।