पहली टेस्ट सीरीज के बाद लगा अब टेस्ट नहीं खेल पाऊंगा : टेलर

100th international

(Ross taylor)

वेलिंगटन (एजेंसी)। अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि उन्हें करियर की पहली टेस्ट सीरीज खेलने के बाद लगा था कि वह कभी भी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। टेलर अब तक 99वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 21 फरवरी से होने वाला मैच उनके करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। (Ross taylor) टेलर इस दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। 35 वर्षीय टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 15 और चार बनाए थे। इसी तरह दूसरे मुकाबले में 17 और आठ रन ही बना पाए थे।

टेलर ने कहा,‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद मुझे लगा कि मैं अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैं बहुत खुशनसीब था क्योंकि 2005 में टी-20 क्रिकेट आया और 2006 में मैंने पदार्पण किया। समय के साथ मेरे प्रदर्शन कोे देखते हुए मेरा चयन टीम में हुआ। करियर में समय बहुत महत्वपूर्ण है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।