श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन हुईं 11 रैलियां

Colombo
Colombo श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन हुईं 11 रैलियां

कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन करीब 11 चुनावी रैलियां आयोजित की गईं। मीडिया रिपोर्टों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। ‘द डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवार रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को मतारा, गाले, कालूतारा, होमगामा और मरदाना में तीन रैलियों को संबोधित किया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विपक्षी नेता सजित प्रेमदास ने भी गाले, बेरुवाला और कोलंबो सेंट्रल में रैलियां की। नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके ने कालूतारा, गम्पाहा और नुगेगोडा में रैलियों को संबोधित किया। रिपोर्टों के अनुसार, नुगेगोडा में रैली के साथ उनका अभियान समाप्त हो गया। श्रीलंका पोदुजाना पार्टी के उम्मीदवार नमल राजपक्षे ने तिस्सामहाराम और मथुगामा में रैलियों को संबोधित किया। इसमें कहा गया कि उनकी अंतिम रैली पिलियांदला में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here