उदयपुर में शुक्रवार को कर्फ्यू में 16 घंटे की ढील

Curfew in Udaipur

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उत्पन्न तनाव के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाये गये कर्फ्यू में शुक्रवार को 16 घंटे की ढील दी गई। शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर धानमंडी, घण्टाघर, अम्बामाता, हाथीपोल, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना में आज सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। कर्फ्यू के बाद शहर में स्थिति सामान्य होती जा रहा है।

कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाजार खुलने से लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीददारी करते नजर आये। इस बीच ईद त्यौहार को लेकर पुलिस एवं प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के नेतृत्व में आज सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का दल शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरे पर निकला। दल ने ईद त्यौहार के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीणा ने शहर के विभिन्न मार्गों पर व्यापक सफाई करने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि गत 28 जून को उदयपुर शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में धारदार हथियारों से कन्हैयालाल की हत्या कर देने के बाद उत्पन्न हालात के मद्देेनजर उस दिन रात आठ बजे से आगामी आदेश तक शहर के इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।