सैर पर गए 2 युवकों को केंटर ने रोंदा, एक की मौत

Accident

जंडवाला जटान में खेत से लौट रहे बाइक सवार व्यक्ति की मौत

सच कहूँ/राजू
ओढां। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-9 पर गांव मिठड़ी के निकट सुबह की सैर पर गए 2 युवकों को एक केंटर ने रोंद दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक केंटर सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मिठड़ी निवासी करीब 22 वर्षीय मनप्रीत व सुरेंद्रपाल रोजमर्रा के अनुसार वीरवार अलसुबह हाईवे पर डबवाली की तरफ दौड़ लगाने निकले थे। दोनों युवक जब वापस आ रहे थे तो रास्ते में पीछे से आ रहे एक केंटर ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मनप्रीत उछलकर दूर जा गिरा जबकि सुरेंद्रपाल को केंटर ने रोंद दिया। सूचना के बाद ग्रामीण व ओढां पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां सुरेंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मनप्रीत के एक पैर पर गंभीर चोट बताई गई है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने जब बस स्टैंड के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो चालक केंटर हाईवे की बजाए गांव मलिकपुरा की तरफ ले जाता दिखाई दिया। घटना की सूचना पाकर मृतक सुरेंद्रपाल के घर में कोहराम मच गया। मृतक अपनी एक बहन का इकलौता भाई था। थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सड़क हादसे में एक की मौत

गांव जंडवाला जटान निवासी करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस संबंध में ओढां पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर इत्तेफाकिया घटना की कार्रवाई दर्ज की है। मृतक के बेटे हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसका पिता गुरतेज सिंह बुधवार रात्रि बाइक पर सवार होकर नुहियांवाली की तरफ स्थित अपने खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ने से उसका पिता सड़क पर गिर गया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गुरतेज सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि इस संबंध में इत्तेफाकिया घटना की कार्रवाई दर्ज की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।