फ्रांस में कोरोना के 232,200 नए केस मिले

increase in new cases of corona sachkahoon

संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9,972,800 पहुंचा

  • 62 फीसदी नए मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के

पेरिस (एजेंसी)। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 232,200 नए मामले दर्ज किए गए। यह संख्या देश में इस संक्रमण की शुरूआत होने के बाद से अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामला है। इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,972,800 हो गई। फ्रांस में शुक्रवार लगातार तीसरा दिन रहा, जब इस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 2,00,000 से अधिक रही। फ्रांस की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक देश में इस समय 18,000 से ज्यादा मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इनमें से 3,543 गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसी इले-डी-फ्रांस ओमिक्रॉन से ग्रसित रोगियों के लिए गहन चिकित्सा कक्ष को बचाने के मकसद से सभी अस्पतालों में गैर-जरूरी सर्जरी स्थगित करने का आदेश दिया। फ्रांस की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक गत पांच दिनों में देश में कोरोना से ग्रसित पाए गए मरीजों में से 62.4 प्रतिशत ऐसे मरीजों की है, जो ओमिक्रॉन वैरिएंट से ग्रसित हैं। फ्रांस में अब तक पांच करोड़ 30 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। यह संख्या देश की कुल आबादी का 78.5 प्रतिशत है। पेरिष में नए साल के मौके पर बार और रेस्तरां बंद रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।