अमेरिका के देखभाल केंद्रों में रह रहे 300 प्रवासी बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Increase Corona cases

वाशिंगटन। अमेरिका के देखभाल केंद्रों में रह रहे लगभग 300 प्रवासी बच्चे कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित पाए गए हैं। यह जानकारी न्यूज वेबसाइट एक्सियोस ने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सूत्रों के हवाला बुधवार दी। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोविड-19 से संक्रमित प्रवासी बच्चों को देखभाल केंद्र में आइसोलेशन में रखा गया है। वेबसाइस के अनुसार यह संख्या अमेरिका में हिरासत में रखे गए प्रवासी बच्चों का लगभग तीन प्रतिशत है। अमेरिका में अब तक, 38,932 प्रवासियों की करोना की जांच की गयी है, जिनमें से 2,897 पॉजिटिव पाए गए हैं।

जस्टिन ट्रूडो तथा लेयेन ने कोविड-19 के मुद्दे पर की बात

कनाड के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मुद्दे पर यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से बात की है। यह जानकारी कनाडा के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “आज, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से बात की। प्रधानमंत्री ट्रूडो और वॉन डेर लेयेन ने वैश्विक महामारी कोविड-19) और कनाडा तथा यूरोपीय संघ में इससे लड़ने और लोगों की जान बचाने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “इस दौरान दोनों नेता कनाडा तथा यूरोपीय संघ के सहयोग के प्रगाढ़ संबंध संबंध को जारी रखने सहित सुरक्षित रूप से और प्रभावी टीकों को जल्दी से जल्दी लगाए जाने के महत्व पर सहमत हुए। दोनों नेताओं ने अधिक कमजोर देशों को सहयोग देने सहित इस महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई की कोशिशों में समर्थन देने पर बल दिया और 29 मार्च को संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय ऋण संरचना और नकदी के मुद्दे पर आगामी उच्च स्तरीय बैठक के लिए तत्परता दिखाई। “

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।