लाजपत राय मार्केट में 80 स्टाल जलकर राख

Fire in Lajpat Rai Market

नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीरवार सुुबह लाल किले के सामने लाजपत राय मार्केट में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अनुसार लाजपत राय मार्केट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कुल 13 गाड़ियों और दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

गर्ग ने कहा कि लाल किले के सामने लाजपत राय मार्केट में तड़के आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग पर अब काबू पा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस आग में 80 से अधिक स्टॉल जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।