ब्लॉक माणूंके के सेवादारों ने किया 5 यूनिट रक्तदान

माणूंके/लुधियाना। (सच कहूँ/जसवंत राय) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए चलते फिरते ‘ट्रर्यू ब्लड पंप’ के नाम से जाने जाते डेरा श्रद्धालुओं द्वारा पावन महा परोपकार माह की खुशी में ब्लॉक माणूंके की साध-संगत ने लुधियाना के अस्पतालों में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए एक बार फिर पहुंचकर 5 यूनिट रक्तदान किया है, जिसमें दो बहनों ने भी रक्तदान किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्लॉक जगराओं के ब्लॉक भंगीदास बलवीर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी के पावन वचनों पर चलते हुए ब्लॉक माणूंके की साध-संगत द्वारा विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए लुधियना के रघूनाथ अस्पताल में दाखिल मरीजों के लिए 5 यूनिट खूनदान किया है।

यह भी पढ़े:- नामचर्चा में गुरु का यशोगान

इन रक्तदान करने वालों में बलजिन्दर इन्सां, सतवीर इन्सां, बरिन्दर इन्सां, गुरिन्दर कौर इन्सां, चरनजीत कौर इन्सां निवासी काउंके कलां ने रक्तदान किया, जिस पर मरीजों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी लुधियाना के अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए ब्लॉक के सेवादारों द्वारा पहले भी 6 यूनिट रक्तदान किया गया था, जिस पर डॉक्टरों ने सेवादारों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here