सहकारी समिति में 4 करोड़ से अधिक का घोटाला, 3 दबोचे

गांव काजला में हुई घटना को लेकर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के दौरान शहीद भगत सिंह नगर जिले के काजला मल्टी पर्पज कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड गांव काजला में करोड़ों रुपए के घोटाले का पदार्फाश कर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में ब्यूरो ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) के एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस घोटाले की जांच के दौरान पता चला है कि इस सोसायटी के कर्मचारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने 4,24,02,561 रुपए का गबन किया है।

उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर पता चला कि सचिव प्रेम सिंह, सचिव (निलंबित) भूपिंदर सिंह, पूर्व अध्यक्ष जसविंदर सिंह, उपाध्यक्ष हरवेल सिंह, हरजीत सिंह और बलकार सिंह दोनों पूर्व सदस्य (सभी ग्राम काजला निवासी) और ग्राम पद्दी मटवाली के पूर्व सदस्य रामपाल ने एक दूसरे की मिलीभगत से उक्त सोसायटी में 4,24,02,561 रुपए की ठगी की है। प्रवक्ता ने इस संबंध में प्राथमिकी संख्या 16 दिनांक 05.09.2022 धारा 408, 420, 465, 467, 468, 477-ए, 120-बी-आईपीसी और 13 (1)ए, 13 (2) के तहत रोकथाम की उक्त सात आरोपितों के विरुद्ध थाना विजिलेंस ब्यूरो जालंधर में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े:- शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जरूरी

इस मामले के तीन आरोपी प्रेम सिंह, भूपिंदर सिंह और हरजीत सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि काजला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में लगभग 1220 खाताधारक/सदस्य हैं और इसमें भूमि की खेती के लिए कृषि मशीनरी के अलावा 2 ट्रैक्टर हैं। इसके अलावा उक्त सोसायटी सदस्यों को कीटनाशक और कीटनाशक भी बेचती है। उक्त सोसायटी में अलग-अलग जगहों पर कुल 2 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस सोसायटी के विभिन्न सदस्यों ने सोसायटी में करोड़ों रुपए की एफडीआर जमा की है। उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम द्वारा वर्ष 2012-13 से वर्ष 2017-18 के अभिलेखों की जांच के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा लिए गए ऋण और सदस्यों की जमा राशि की राशि 4,24,02,561 रुपए गबन पाए गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान इस घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।