फायर करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
फायर करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

मई 2021 का टाउन थाना क्षेत्र का मामला | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन पुलिस ने करीब ढाई साल पुराने हत्या प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र साहबराम नायक निवासी मोहनमगरिया के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी का पीसी रिमांड मंजूर करवा बरामदगी के प्रयासों में जुटी है। लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला ने बताया कि टाउन पुलिस थाना में 13 मई 2021 को मुकदमा दर्ज हुआ था। गांव मोहनमगरिया निवासी दीपू ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि शराब के मामले को लेकर पवन कुमार व तोलिया उससे दुश्मनी रखते हैं। Hanumangarh News

12 मई 2021 को पवन कुमार व सूरतगढ़ क्षेत्र के निवासी उसके साथी तोलिया ने मिलकर फायर किया। इससे फायर लगने से सुभाष सिलू घायल हो गया था। आरोपियों ने मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हत्या प्रयास व आम्र्स एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद चौकी के तत्कालीन प्रभारी लाल बहादुर चन्द्र ने आरोपी तोलिया को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। इस मामले में पवन कुमार पुत्र साहबराम नायक निवासी मोहनमगरिया मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार था। Hanumangarh News

शुक्रवार को पवन कुमार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर पूछताछ के बाद इस मुकदमे में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ जुर्म धारा 307, 325, 341, 323, 27 आम्र्स एक्ट का प्रमाणित पाया गया है। आरोपी पवन कुमार से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल की बरामदगी की जानी है। इसके लिए उसका शनिवार को कोर्ट से पीसी रिमांड हासिल किया गया है। पीसी रिमांड अवधि के दौरान पिस्तौल बरामदगी के प्रयासों के साथ घटनास्थल की तस्दीक की कार्यवाही की जाएगी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– कार्यकारिणी में बनाए छह उपाध्यक्ष व तीन महामंत्री