कम्पनी के 10 लाख लेकर भागा अकाउंटेंट गिरफ्तार

Faridabad News
थाना बीपीटीपी प्रभारी की टीम ने कम्पनी के 10 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया।

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। थाना बीपीटीपी प्रभारी की टीम ने कम्पनी के 10 लाख रुपये (Ten Lakh Rupees) लेकर फरार होने वाले अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कैन्हया लाल है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के हाथरस के गाँव अहवरनपुर हाल में फरीदाबाद के सेक्टर-55 की राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी पिछले करीब 2 वर्ष से फर्वेन्ट ग्लोबल एलेलपी कम्पनी सी-823 विपुल प्लाजा सैक्टर 81 में बतौर अकाउंटेंट काम करता था। Faridabad News

आरोपी को थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना बीपीटीपी के मामले में गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए बरामद किया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम्पनी के पैसे बदरपुर बॉर्डर से लेने के लिए गया था, वहां से उसे 10 लाख रुपए मिले। पैसे देखकर आरोपी की नियत खराब हो गई। जिसके कारण आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद आदालत में पेश कर नियामानुसार कार्रवाई की गई। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– Canada News: कनाडा ने ऐसा क्या किया जिसकी सब जगह हो रही चर्चा