डॉक्टर से फिरौती मांगने का आरोपी काबू, आरोपी पुलिस रिमांड पर

Kurukshetra News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र। फिरौती मांगने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने डॉक्टर से फिरौती मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा-2 की टीम ने डॉक्टर से फिरौती मांगने के आरोपी नितिन निवासी भागल जिला कैथल हॉल निवासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च को सैक्टर-5 वासी डॉ. आकाश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका कन्डा चौंक कुरूक्षेत्र के पास इमैजिग एंड डाईगनोस्टिक सैन्टर है। Kurukshetra News

30 मार्च को समय बाद उसी नंबर से ही व्हट्सएप कॉल आई और उसने नंबर पर व्हाट्सएप दो वाईस मैसेज सैन्ड किए जिसमे उसने धमकी दी कि डा. साहब को कह देना कि या तो पचास लाख दो नही तो जान से मार देगे। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

गत दिवस प्रभारी अपराध शाखा-2 प्रभारी की टीम ने कारवाई करते हुए मामले के आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

रोहतक से खरीदा था आरोपी ने सिम कार्ड | Kurukshetra News

अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि बचपन में आरोपी के माता-पिता का तलाक हो गया था जिस कारण आरोपी अपनी बुआ के पास गांव सारसा जिला कुरुक्षेत्र में रहने लगा था। बाद में आरोपी को वापिस उसके गांव भागल जिला कैथल भेज दिया था। आरोपी ने फिरोती मांगने के लिए रोहतक से अपने नाम से नई सिम खरीदी थी। डॉक्टर से फोन करने और व्हाट्सएप मैसेज करने के बाद उस सिम को बंद कर दिया था। बाद में आरोपी असला लेने के लिए बहादुरगढ़ चला गया था। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– मंडलायुक्त तथा आईजी ने जिले के अधिकारियों संग किया बूथों का निरीक्षण