कृषि मंत्री ने भिवानी जिला के विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं

JP Dalal
  • कृषि मंत्री ने गांव पहाड़ी की गौशाला में 11 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की
  • भाजपा सरकार ने किसानों के हितों के लिए सुविधाओं को पहले से अधिक बढ़ाया : कृषि मंत्री
  • सेम ग्रस्त, जलभराव व बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपए किए मंजूर : दलाल
  • परंपरागत खेती की बजाय सब्जी, बागवानी उत्पादन जैसे व्यवसाय को अपनाएं किसान : कृषि मंत्री

भिवानी (इन्द्रवेश)। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र का जो पहाड़ी गांव का इलाका है इसमें नेहरू का पानी नहीं आता तो आज जमीन बंजर हो जाती यहा के किसान सरकार की नीतियों से खुश है और लाभ उठा रहे हैं। सरकार ने कृषि के साथ साथ बागवानी और पशुपालन व्यवसाय को जोखिम फ्री करके किसानों की आय बढ़ाने और खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। कृषि मंत्री भिवानी जिला के गांव पहाड़ी की गोशाला प्रांगण में बाबा बालकनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कृषि मंत्री ने गांव पहाड़ी की गौशाला में 11 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की। इसके उपरांत कृषि मंत्री ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ढिगावा मंडी, बुढ़ेड़ा, बिठन, गोठड़ा तथा गिगनाऊ आदि गांवों का दौरा करके लोगों को समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश दिए।

डायल 112 की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा की जाएगी आरंभ : कृषि मंत्री

कृषि जेपी दलाल ने कहा कि बीबीसी कार्यालय पर आईटी की जांच करना एजेंसियों का काम है। विपक्ष जान-बूझकर विदेशी अखबारों में तरह-तरह की खबरें छपवा कर मोदी के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे है। यह जब जब चुनाव आता है, ऐसे ही होता है। उन्होंने कहा कि अगर भी बीबीसी कार्यालय में कुछ गलत नहीं है तो डरने की जरूरत नहीं है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसान हितेषी है। सरकार ने किसानों के हितों के लिए बिजली और नहरी पानी जैसी सुविधाओं को पहले से अधिक बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि सेम ग्रस्त, जलभराव और बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। मौजूदा वित्त वर्ष में 50,000 एकड़ भूमि को कृषि योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि जिला भिवानी के लिए 50 करोड की राशि दी गई है, जिससे जहां भी खेतों में जलभराव व सेम की समस्या बनती है, उसको दूर करके उस भूमि को खेती योग्य बनाया जाएगा। सरकार ने गन्ने, धान, कपास, गेहूं व सरसों की रेट बताएं हैं और किसानों को एमएसपी से भी अधिक भाव मिल रहे हैं।

जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी। मंत्री ने कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिए शुरूआत में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएगी, जिनमें पशु चिक्तिसक व स्टॉफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा। इस योजना के तहत पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुंचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशुपालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे परंपरागत खेती की बजाय सब्जी, फल, फूल, बागवानी उत्पादन जैसे व्यवसाय को अपनाएं, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।