अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

Rajasthan Congress
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की बैठक आज प्रात: 10 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Pradesh Congress Committee) के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री द्वारा ली गई। बैठक में पर्यवेक्षक शशिकांत सैंथिल, एआईसीसी द्वारा नियुक्त कोर्डिनेटर रंजीता रंजन, किरण चौधरी, डॉ. हरकसिंह रावत, शमशेर सिंह ढिल्लो, एससी/एसटी/ओबीसी/ माईनोरिटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के. राजू तथा मधुसूदन मिस्त्री की सहायता नियुक्त बी. पी. सिंह, राजेन्द्र सिंह कुम्पावत सहित 25 लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल हुये। Rajasthan Congress

बैठक में वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री द्वारा लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों से प्रभार क्षेत्र में ब्लॉक स्तर तक चुनाव हेतु संगठनात्मक तैयारियों का फीडबैक लिया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा करते हुये आगामी कार्यक्रमों हेतु निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कोर्डिनेटर्स को लोकसभा क्षेत्रवार कार्य विभाजित कर समन्वय की जिम्मेदारी प्रदान की गई।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी/एसटी/ओबीसी/ माईनोरिटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के. राजू ने लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त कोर्डिनेटर्स की बैठक ली। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, रंजीता रंजन, किरण चौधरी, डॉ. हरकसिंह रावत, शमशेर सिंह ढिल्लो, बी. पी. सिंह, राजेन्द्र सिंह कुम्पावत सहित विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त एलडीएम कॉर्डिनेटर्स शामिल हुये। Rajasthan Congress

यह भी पढ़ें:– भाजपा की ”परिवर्तन संकल्प यात्रा” का दूसरा रथ गृहमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना