पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने में जुटा है पशु पालन विभाग

Lumpy Skin

दूसरे जिलों से पशुओं को लाने पर भी लगाया गया है प्रतिबंध

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। पशुओं में फैली बीमारी लंपी को लेकर पशु पालन विभाग लगातार सक्रियता से काम कर रहा है। यह दावा करते हुए पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग के उपमंडल अधिकारी डा. सुरेंद्र यादव ने बताया कि अकेले सोहना क्षेत्र में पशुओं को अगले एक सप्ताह में 7000 डोज लगा दी जाएंगी, ताकि पशुओं को इस बीमारी से बचाया जा सकते। उन्होंने बताया कि चार टीमें गठित की गई हैं, जोकि क्षेत्र में गायों को इंजेक्शन लगा रही हैं।

डा. सुरेंद्र यादव ने कहा कि जो भी पशु थोड़े से भी उन्हें प्रभावित नजर आ रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता से टीके लगाए जा रहे हैं। लंपी स्किन डिजीज एक वायरल बीमारी है, जिससे संक्रमित मवेशियों में बुखार, आंखों और नाक से बहाव, मुंह से लार आना, पूरे शरीर में गांठ, दूध उत्पादन कम होना और खाने में कठिनाई इसके मुख्य लक्षण दिखने लगते हैं। प्रशासन ने जिला गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में जानवरों के अंतर-राज्य कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें गुरुग्राम में पशु मेलों और जानवरों के प्रदर्शन के आयोजन शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।