सीएचसी की रार खत्म, काम पर लौटी आशा-संगिनी

Kairana

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर के स्थानांतरण (Kairana) के विरोध में करीब एक सप्ताह से कार्य बहिष्कार कर रही आशा-संगिनी काम पर लौट आई है। सीएचसी प्रभारी ने काम पर लौटी आशा-संगनियों के साथ में बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

कस्बे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले काफी समय से राजनीति का अखाड़ा बना हुआ था। विगत दिनों सीएचसी पर तैनात बीसीपीएम आरिश खान का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन पर स्थानांतरण हो गया था, जिसका आशा-संगिनियों ने भारी विरोध किया था। उन्होंने बीसीपीएम के तबादले के विरोध में सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विगत 12 अप्रैल को सीएचसी कैराना पर भी सांकेतिक धरना दिया था। इसके बाद से ही आशा-संगिनी कार्य बहिष्कार करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई थी। इसी दौरान कार्य प्रभावित होने के चलते सीएचसी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था।

उच्चाधिकारियों के कड़े रुख के बाद आशा-संगिनी वापिस काम पर लौट आई। (Kairana) गुरुवार को सीएचसी प्रभारी शैलेन्द्र चौरसिया ने काम पर लौटी आशा-संगिनियों के साथ में बैठक की। उन्होंने आशा-संगनियों को विगत 16 अप्रैल से चल रहे दस्तक अभियान में सक्रिय एवं सुचारू रूप से भाग लेने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान नवनियुक्त बीसीपीएम मनीषा भड़ाना, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आशा-संगिनी काम पर लौट आई है। उन्हें अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने को कहा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।