आशियाना मुहिम : डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमन्द को बनाकर दिया ‘आशियाना’

Dera followers of Abohar sachkahoon

कुछ ही घण्टों के श्रमदान से एक कमरा, शौचालय व स्नानघर बनाकर परिवार को सौंपा

  • गणमान्यजनों ने की डेरा श्रद्धालुओं की दिल से प्रशंसा

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा, अबोहर। डेरा सच्चा सौदा की ब्रांच किक्कर खेड़ा की साध-संगत एक बेसहारा का सहारा बनते हुए ग्राम पंचायत अमरपुरा के सहयोग से आशियाना मुहिम के तहत जरूरतमन्द को आशियाना बनाकर मानवता का परिचय दिया है। जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह व पंद्रह मैम्बर मोहनलाल इन्सां ने बताया कि गांव अमरपुरा निवासी दलीप कुमार नामक युवक के माता-पिता का 12 वर्ष पूर्व उसकी छोटी सी उम्र में देहान्त हो गया था। उसका एक छोटा भाई व बहन भी है। बहन की शादी करवाई जा चुकी है।

जबकि वह ओर उसका भाई अनाथ आश्रम में पढ़ाई के लिए दाखिल हुए अब दलीप कुमार की पढ़ाई पूरी होने पर जब वह घर पहुंचा तो घर बिल्कुल खंडर बन चुका था, और उसकी आर्थिक हालत कमजोर होने के चलते वह अपने घर का पुन: निर्माण करने में असमर्थ था, जिसका पता चलते ही डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु और ग्राम पंचायत अमरपुरा के सरपंच राजबाला के पति नन्दराम उसकी मदद के लिए आगे आये और साध-संगत के सहयोग से उसे मात्र कुछ ही घण्टों में एक नया पक्का कमरा व शौचालय और स्नानघर बनाकर उसे सौंप दिया गया। अपने ऊपर छत पाकर उक्त परिवार ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का आभार व्यक्त किया।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में साध-संगत 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर भाग ले रही है। हमें पूर्ण दृढ़ विश्वास है कि हमारा पूर्ण सतगुरु हमारे बीच देह रूप में जल्द आएंगे व यूं ही मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए समाज के अति जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिए सेवादारों को लगाए रखेंगे। सच को कभी दबाया नहीं जा सकता। हमारा सतगुरु पाक पवित्र था और है, ओर रहेगा। हम यूं ही उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्य डटकर पूरी शिद्दत के साथ करते रहेंगे। पूरी ब्लॉक किक्कर खेड़ा कमेटी की ओर से इस मौके पर श्रमदान करने वाले सेवादारों का हम धन्यवाद करते है।

 Dera followers of Abohar sachkahoon

समस्त ब्लॉक कमेटी किक्कर खेड़ा कमेटी, ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह इन्सां व पन्द्रह मैंबर मोहनलाल लाल इन्सां।

डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं की सेवा भावना वाकई काबिल-ए-तारीफ है। इनकी सेवाओं से काफी प्रभावित हुआ हूंँ। जो यह युवक अपने आपको अकेला महसूस कर रहा था। यह युवक अब अकेला नहीं है। पूरी ग्राम पंचायत, ग्राम वासी डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु इसके साथ हैं। हम मकान बनाने में सहयोग देने वाली कमेटी व साध-संगत के शुक्रगुजार हैं।

ग्राम पंचायत अमरपुरा, सरपँच प्रतिनिधि नंदराम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।