बाईक स्लिप होने से सहायक वेटेनरी डॉक्टर घायल

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव बहावलवासी के निकट आज सुबह एक सहायक वेटेनरी डॉक्टर बाईक स्लिप होने से बुरी तरह से लहुलुहान हो गया, जिसे मौके पर पहुंची 108 ऐम्बूलेंस के चालकों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार करीब 40 वर्षीय विक्रम पुत्र संत लाल निवासी सरदारपुरा ढाणी जो कि सहायक वेटेनरी डॉक्टर है। Abohar News

आज अपने बाईक पर सवार होकर गांव रामगढ़ जा रहा था कि सुबह करीब साढेÞ 6 बजे जब वह बहावलवासी के निकट पहुंचा तो उसका बाईक सड़क पर स्लिप हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि विक्रम के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई और वह लहुलुहान हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे संभाला और इसकी सूचना 108 एम्बूलेंस चालकों को दी जिन्होनें उसे अस्पताल पहुंचाया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– डी डी ओ ने किया तीन गौशालाओं का आक्समिक निरीक्षण